ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान का दावा-5 भारतीय जवानों को मार गिराया, भारत ने नकारा

पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर पांच भारतीय जवानों को मारने का दावा किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर में एलओसी पर पांच भारतीय जवानों को मारने का दावा किया है. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारतीय सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन करने के बाद जवाबी गोलाबारी में कई भारतीय जवान घायल भी हुए हैं.

जबकि भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का बयान 'बेबुनियाद' है.

भारतीय सेना ने कहा कि शुक्रवार को एक महिला को छोड़कर भारत की तरफ और कोई हताहत नहीं हुआ है.

झूठा निकला दावा

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि एलओसी के पास टट्टा पानी में बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन करने में भारतीय जवान शामिल थे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इसका जवाब दिया और भारतीय सेना के बंकरों को नष्ट कर दिया, जिसमें पांच भारतीय जवान मारे गए और कई घायल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रविवार को इंग्लैंड में चैंपियंस ट्राॅफी के लिए खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दोनों देशों के लोग उत्साहित हैं. इसे एक उम्मीद की तरह देखा जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की कार्रवाई का झूठा दावा करना उसके नापाक मंसूबों को सामने ला रहा है.

पाकिस्तान और भारत ने शांति व्यवस्था के लिए 2003 में संघर्षविराम समझौता किया था. हालांकि, समय-समय पर दोनों देशों के बीच गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं और हाल के दिनों में इसमें इजाफा हुआ है.

पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारतीय सेना के एलओसी पर बिना उकसावे के किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो नागरिक मारे गए जबकि पांच घायल हुए.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×