ADVERTISEMENTREMOVE AD

LOC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग,भारत ने पाक की कई चौकियां की तबाह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई और इस दौरान मोर्टार भी दागे गए. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उड़ी सेक्टर में कमलकोटे क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

इस बीच, पाकिस्तान में विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया और सार्क के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने वहां भारत के कार्यवाहक हाई कमिशनर को बुला कर गोलीबारी पर आपत्ति जताई, उन्होंने आरोप लगाया कि भारत युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार संयम की अपीलों के बावजूद भारत की ओर से गोलीबारी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना ने गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया और इस हमले में पाकिस्तान की कई चौकियों के तबाह होने की खबर है. फायरिंग अभी भी जारी है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरु कर दी. भारतीय सेना ने सीज फायर उल्लंघन की इस कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया. अधिकारी ने बताया कि आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी थोड़ी थमी लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह होते ही फिर गोलीबारी शुरू कर दी.

“पाकिस्तानी सेना ने स्वचालित और छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय चौकियों पर निशाना साधा. हमारे जवान बड़ी मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ओर से किसी तरह के जान और माल के नुक्सान की खबर नहीं है.” 
अधिकारी, भारतीय सेना  

पाकिस्तान लगातार कर रहा सीज फायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले साल 27 दिसंबर को भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी, लेकिन इस हमले में भारतीय सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ था. इससे पहले, 23 दिसंबर को पाकिस्तान के सैनिकों ने राजौरी के केरी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की थी जिसमें भारत के चार जवान शहीद हो गए थे और एक जवान घायल हो गया था. इसके बाद भारतीय जवानों ने 25 दिसंबर को रावलकोट के रुख चखरी सेक्टर में बदले की कार्रवाई को अंजाम दिया था और तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×