ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: नौशेरा सेक्टर में पाक ने फिर की फायरिंग, जवान दे रहे हैं जवाब

पाकिस्तान छोटे हथियारों, ऑटोमेटिक हथियारों के साथ मोर्टार भी दाग रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रविवार शाम एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया गया. पाकिस्तानी आर्मी ने शाम 6:40 बजे नौशेरा सेक्टर के पास एलओसी पर ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. इससे पहले सुबह के वक्त भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ा गया था.

पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लघंन किया है. एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तान ने कश्मीर के केजी घाटी में भारी गोलीबारी करते हुए सीजफायर का उल्लघंन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की इस करतूत का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस सीजफायर उल्लघंन से आस-पास के इलाकों के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता की तरफ से बयान में बताया गया है कि पाकिस्तानी जवानों ने नौशेरा सेक्टर के पास एलओसी पर गोलीबारी शुरू की और करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही.

हालांकि गोलीबारी में अभी तक किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×