ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलिस्तीन ने हाफिज के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को वापस बुलाया

पाकिस्तान में आतंकी हाफिस सईद के साथ मंच पर आए थे नजर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के विरोध जताने के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत वलीद अबु अली को पाकिस्तान से वापस बुला लिया है. भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने हाफिज के साथ फिलिस्तीनी राजदूत के मंच साझा करने पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के साथ रैली में शामिल हुए फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया है.

आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच पर फिलिस्तीनी राजदूत के नजर आने को लेकर भारत सरकार ने फिलीस्तीन सरकार के समक्ष का कड़ा विरोध जताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को पाक से वापस बुलाया

हायजा ने कहा कि भारत और फलस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में भारत की मदद कर रहे हैं और इसी वजह से हमारी सरकार ने राजदूत को पाकिस्तान से बुलाने का फैसला लिया है.’

हमारे राजदूत उस शख्स को जानते नहीं थे. जब उसने (हाफिज सईद) बोलना शुरू किया, तो उन्होंने (राजदूत) पूछा कि ये कौन है? हमारे राजदूत को हाफिज सईद के बाद भाषण देना था. इसलिए उन्होंने वहां रुक कर भाषण दिया और फिर वहां से निकल गए. हमारे लिए यह भी स्वीकार्य नहीं है. उनके वापस बुलाने का फैसला लिया जा चुका है.
अदनान अबु एल हायजा, भारत में फिलिस्तीन के राजदूत

मंच पर आतंकी हाफिज सईद के साथ नजर आए थे फिलिस्तीनी राजदूत

पाकिस्तान में फलस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली ने शुक्रवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग में दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया था.

दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है.

(इनपुट समाचार एजेंसी भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×