रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को शीतकालीन सत्र से पहले सरकार और राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच एक बैठक में कहा कि सरकार संसद में स्वस्थ चर्चा चाहती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में सोमवार से शुरू हो रहे संसद के आगामी सत्र के बारे में बात की।
जोशी ने कहा, सरकार प्रक्रिया के नियमों के तहत अनुमति के अनुसार किसी भी मुद्दे पर सदन के पटल पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है।
उन्होंने सभी दलों से सदन के सुचारु संचालन के लिए सहयोग देने का भी अनुरोध किया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी दलों के नेताओं को सुनने के बाद रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि चर्चा बहुत स्वस्थ थी और महत्वपूर्ण मुद्दों को हरी झंडी दिखाई गई थी।
उन्होंने कहा कि पार्टियों ने संसद में और अधिक चर्चा की आवश्यकता व्यक्त की थी, जिसके संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार भी संसद में स्वस्थ चर्चा चाहती है।
जोशी ने सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को सूचित किया कि सत्र 25 दिनों की अवधि में कुल 19 बैठकें प्रदान करेगा।
जोशी ने कहा, आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान अस्थायी रूप से 37 आइटम, जिनमें 36 बिल और 1 वित्तीय आइटम शामिल हैं, को शीतकालीन सत्र के दौरान उठाए जाने के लिए पहचाना गया है।
अध्यादेशों की जगह लेने वाले तीन विधेयक - नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) अध्यादेश 2021, केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2021, और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को अंतर-सत्र अवधि के दौरान प्रख्यापित किया जाना आवश्यक है। संसद की पुन: बैठक से छह सप्ताह की अवधि के भीतर संसद के अधिनियमों के रूप में अधिनियमित किया जाना है।
बैठक में राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और जोशी ने भाग लिया। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ए.वी. मुरलीधरन भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में भाजपा के अलावा कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआरसीपी, जद (यू), बीजद, बसपा, टीआरएस, शिवसेना, राकांपा, समाजवादी पार्टी सहित तीस दलों के नेता मौजूद थे।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)