ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई एयरपोर्टः एयर इंडिया के खिलाफ हंगामा, 15 घंटे से फंसे यात्री

दिल्ली की फ्लाइट को खराब मौसम के चलते जाना पड़ा मुंबई.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए यात्रियों ने एयर इंडिया के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए. यात्रियों का कहना है कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया.

सोमवार रात को खराब मौसम के चलते दिल्ली जाने वाली चाइना साउथर्न एयरलाइन की एक फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. इस फ्लाइट में दिल्ली जाने वाले 120 यात्री सवार थे. फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किए जाने के बाद इन यात्रियों ने एयर इंडिया के अधिकारियों से दिल्ली पहुंचाए जाने की गुजारिश की. लेकिन एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों की अपील पर कोई सुनवाई नहीं की. लिहाजा 120 यात्री अभी भी मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.

15 घंटे से फंसे इन यात्रियों का कहना है कि इनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. विरोध तब और बढ़ गया जब एक यात्री ने एयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट से बात करने की कोशिश की और बदले में उन्हें यह सुनने को मिला ‘मर जाने दो यात्रियों को, मुझे कोई परवाह नहीं.’

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी और बारिश के चलते मौसम खराब हो गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×