ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेशावर के कॉलेज पर आतंकवादी हमला, 9 की मौत, 30 घायल

हमले में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकवादियों ने पाकिस्तान के पेशावर में 3 साल पहले आर्मी स्कूल पर हुए आतंकवादी हमलों का खौफनाक मंजर फिर दोहराने की कोशिश की है. इस बार निशाने पर कॉलेज है जहां आतंकवादियों ने हमला कर 9 लोगों की हत्या कर दी है. 30 गंभीर रूप से घायल हैं. अभी भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.

पाकिस्तान के पेशावर में कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.इस हमले में 3 से 5 आतंकियों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब तीन हमलावरों ने डायरेक्टरेट में हमला कर गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बुर्का पहना था और वे एक ऑटो से वहां पहुंचे थे.

पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के मुताबिक, ये हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमारत के अंदर से दो धमाकों की आवाज भी सुनी गई.

पेशावर में पहले भी हुआ था हमला

पाकिस्तान के पेशावर में 17 दिसंबर 2014 को भी आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकियों ने आर्मी स्कूल को निशाना बनाया था. इस हमले में 132 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 245 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×