ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘शोरगुल’ के खिलाफ याचिका दायर, बचाव में उतरे जिमी शेरगिल

वीएचपी नेता ने दर्ज कराई है याचिका.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल फिल्म ‘शोरगुल’ के खिलाफ दायर हुई याचिका के बाद इस फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी के जीवन पर आधारित फिल्म नहीं है.

दरअसल, फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि इसके किरदार बीजेपी के विधायक संगीत सोम, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान से प्रेरित हैं.

यह जनहित याचिका विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय नेता मिलन सोम ने गुरुवार को दायर की. याचिका फिल्म के ट्रेलर के आधार पर दायर की गई है.

यह फिल्म बॉयोपिक नहीं है. अगर यह होती, तो हम इसके लिए इजाजत लेते और इसके लिए संबंधित व्यक्ति के साथ समय बिताकर उसके किरदार के बारे में जानकारी हासिल करते, लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं हुआ है. ‘शोरगुल’ एक प्रेम कहानी को दर्शाती सामाजिक-राजनीतिक फिल्म है.
जिमी शेरगिल, एक्टर

जिमी ने यह भी कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड के सामने से गुजरी है, जिसने इसे पास किया है. इसमें दिखाए सारे दृश्य यह दर्शाते हैं कि फिल्म के सारे किरदार काल्पनिक हैं.

वहीं फिल्म के सह-निर्देशक जितेंद्र तिवारी भी बचाव में उतरे. उन्होंने ‘शोरगुल’ का बचाव करते हुए कहा कि यह मानवता के बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×