ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले एशेज टेस्ट में खेलेंगे ख्वाजा, पैटिंसन

पहले एशेज टेस्ट में खेलेंगे ख्वाजा, पैटिंसन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 बर्मिघम, 30 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि उस्मान ख्वाजा और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिन्सन गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा होंगे।

 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने लैंगर के हवाले से बताया, "उस्मान ख्वाजा जरूर खेलेंगे। वह फिट और तैयार हैं। वह अच्छा खेल भी रहे हैं।"

लैंगर ने कहा, "वह हमारे लिए एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 40 का है। उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट भी ठीक हो गई है, वह अच्छी तरह से चल रहे हैं और उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं इसलिए वह खेलने के लिए तैयार हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।"

पैटिन्सन पर बयान देते हुए उन्होंने कहा, "यह एक शानदार कहानी है। पीठ की सर्जरी के बाद इतनी मेहनत करके वापस आना। पहले टेस्ट मैच के लिए उनके चुने जाने की संभावना अधिक है।"

ख्वाजा ने सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास किया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×