ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी कंपनी बनाकर लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 5 गिरफ्तार

पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का खुलासा किया

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा, 26 दिसंबर (भाषा) नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का गुरूवार को खुलासा किया और पांच लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस -3 पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 70 में एक कॉल सेंटर चल रहा है जहां काम करने वाले लोग सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आस मोहम्मद उर्फ आशु चौहान, इमरान खान, वसीम, अति मोहम्मद तथा शोएब हैं। उनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट व क्रेडिट तथा भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कंपनी खोलकर लोन दिलाने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी की है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×