ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिंग्या मुस्लिमों के निष्कासन पर SC में याचिका, सोमवार को सुनवाई

रोहिंग्या मुस्लिम म्यांमार के रहने वाले हैं. लेकिन वहां की सरकार उन्हें अपना नागरिक नहीं मानती

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले दिनों गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने रोहिंग्या मुस्लिमों को डिपोर्ट करने की बात कही थी. इसके बाद से ही यह मामला गरमाया हुआ है.

इनके डिपोर्टेशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार नहीं मानता रोहिंग्या लोगों को नागरिक

रोहिंग्या मुस्लिम मूलत: म्यांमार के रहने वाले हैं. लेकिन म्यांमार रोहिंग्या लोगों को अपने देश का नागरिक नहीं मानता. म्यांमार में रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा भी हुई है. इसके चलते ये बांग्लादेश और भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवासी बनकर आ गए.

पिछले दिनों रिजिजू ने कहा था कि तय कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से रोहिंग्या मुस्लिमों को डिपोर्ट किया जाएगा. कई ह्यूमन राइट्स ग्रुप सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उनके मुताबिक डिपोर्टेशन का फैसला मानवीय आधार पर गलत है.

प्रतिक्रिया देते हुए रिजिजू ने इन ग्रुप्स को सरकार को लेक्चर न देने की सलाह भी दी थी. रिजिजू ने कहा था कि भारत एक बेहद सहिष्णु देश है, जहां लाखों प्रवासी हैं, इतने दुनिया में कहीं नहीं हैं.

रिजिजू ने कहा कि इन ग्रुप्स को भारत को बदनाम करना बंद करना चाहिए. भारत इन रोहिंग्या जाति के लोगों को कोई समुद्र में फेंकने वाला नहीं है. इनको डिपोर्ट करने के लिए पूरे कानूनी प्रोसेस का पालन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×