ADVERTISEMENTREMOVE AD

निरीक्षण के लिए पठानकोट एयर बेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण के लिए पहुंचे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह पठानकोट एयरबेस पर दौरे के लिए पहुंचे. इसी एयरबेस पर बीती 2 जनवरी को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था.

पठानकोट एयरबेस पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद वो पठानकोट का हवाई निरीक्षण भी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के लिए पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूरी पर स्थित वायुसेना स्टेशन के पास किसी को अनाधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं है.

एयरबेस में चार दिन तक चलने वाली मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए जबकि सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए.

बेस पर मौजूद सुरक्षाबलों और एनएसजी की मुस्तैदी ने बेस में रखे गए लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों सहित आईएएफ की संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×