PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए देश के करोड़ों किसानों को एक साल में तीन किस्त के जरिए दो-दो हजार रुपयें की आर्थिक मदद पहुंचाती है. इसी कढ़ी में पीएम किसान की 11वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है.
रिपोर्टस के अनुसार पीएम किसान की 11वीं किस्त अप्रैल महीने में ही किसी भी समय ट्रांसफर की जा सकती है. बता दें अब तक किसानों को कुल दस किस्तों के पैसे भेजे जा चुके हैं और पिछली किस्त 1 जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की गई थी.
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थीं हैं, तो आपके लिए ई-केवाईसी के बारे में जानना जरूरी है. सरकार ने हाल ही में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी थी. इससे पहले ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है.
PM Kisan Yojana: नाम कैसे जोड़ें
पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाए.
अपना नाम जोड़ने के लिए आपको होमपेज के दाईं ओर 'किसान कॉर्नर' पर जाना होगा.
अब आपको 'नए किसान पंजीकरण' विकल्प का चयन करना होगा.
स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा.
फॉर्म पर जानकारी दर्ज करें.
अब आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.
PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी ऐसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
PM Kisan Yojana: स्टेटस ऐसे चेक करें
स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
अब 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.
अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें.
फिर 'Get Report' ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी.
किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त डिटेल देख सकते हैं.
बता दें, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य देश भर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को कृषि योग्य भूमि के साथ आय सहायता प्रदान करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)