ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी तीन देशों के दौरे पर रवाना, आज पहुंचेंगे ब्रसेल्स

ब्रसेल्स में लंबे समय से प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत मंगलवार देर रात बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुये आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद वहां पहुंच रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

अपने तीन देशों के दौरे में पीएम मोदी सबसे पहले वॉशिंगटन जायेंगे जहां वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी ब्रसेल्स में लंबे समय से प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में भी शामिल होंगे.

इसके अलावा वह बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के उपायों पर चर्चा की जानी है. भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है.

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे के बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सउदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचेंगे. जहां वह सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद से मुलाकात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×