ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलिया: पीएम मोदी ने किया ‘उज्ज्वला योजना’ का शुभारंभ  

उज्जवला स्कीम के तहत 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को मिलेगा गैस कनेक्शन

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बलिया जिले में बीपीएल परिवारों के लिए ‘उज्ज्वला योजना’ का शुभारंभ किया. बलिया में इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के बीच गैस कनेक्शन बांटे. उज्जवला योजना के तहत पांच करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है.

पीएम ने बलिया के गौरवशाली इतिहास का किया जिक्र

मोदी ने कहा कि बलिया का हमेशा से ही गौरवशाली इतिहास रहा है. आज यहां आकर काफी गौरव की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार मजदूरों की भलाई के लिए काम कर रही है. सरकार के प्रयासों से श्रम कानून में बदलाव हुआ है.

पहले मजदूरों के भविष्य निधि खाते का कोई हिसाब नहीं होता था. सरकार बनने के बाद मजदूरों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया है. सरकार के खाते में इन मजूदरों के 27 हजार करोड़ रुपये पड़े थे. हमने भविष्य निधि के लिए एक ऐसा तरीका बनाया है कि अब कर्मचारी जहां-जहां काम करेंगे, साथ-साथ उनके पैसे भी जाएंगे.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

भोजपुरी में भाषण की शुरुआत

पीएम ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की और कहा, “ मैं मंगल पांडे की भूमि को नमन करता हूं. अब मजदूरों की आवश्यकताएं बदल गई हैं और इस पर ध्यान देने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा कि वह बलिया में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने नहीं आए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना से देश को बहुत फायदा होगा और गरीब महिलाएं भी रसोई गैस का इस्तेमाल कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के प्रेम का कर्ज उन पर है, जिसे वह यहां विकास के जरिए चुकाएंगे.

‘मैं हूं मजदूर नंबर-1’

पीएम मोदी ने कहा कि वो देश के मजदूर नंबर वन हैं और मजदूरों के पसीने में दुनिया को जोड़ने की ताकत है. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मजूदरों के लिए श्रम कानूनों में आमूल-चूल परिवर्तन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×