ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘किसके पास जाएगी मां?’ ये पोस्टर देखकर PM मोदी ने कहा- हा हा हा

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी सुपरहिट फिल्म दीवार के साथ ये प्रयोग किया जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्टर वायरल हो रहा है. यह पोस्टर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल में नगर पालिका परिषद की ओर से लगाया गया है. पोस्टर को पसंद करने वालों की लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं.

इतना ही नहीं स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने वाले इस पोस्टर को पीएम मोदी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पोस्टर में साल 1975 में बनी फिल्म ‘दीवार’ का एक मशहूर दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसमें विजय वर्मा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन को अपराध की दुनिया से जुड़ाव के चलते उनकी मां सुमित्रा देवी (निरूपा रॉय) और उनका छोटा भाई रवि वर्मा (शशि कपूर) छोड़ देते हैं. इस फिल्म में 'मां' अपने बेटे रवि वर्मा का साथ देती है, जो नेकी और सच्चाई के रास्ते पर चलता है, लेकिन इस पोस्टर में 'मां' की शर्त कुछ और ही है.

पोस्टर के मुताबिक, ‘मां’ का कहना है, “नहीं, जो पहले शौचालय बनवाएगा, मैं उसके साथ रहूंगी.”

एक ट्विटर यूजर ने इस पोस्टर को ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए उनसे इस पर ध्यान देने का आग्रह किया. जब पीएम मोदी ने यह पोस्टर देखा तो वह खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, और उन्होंने इस पर टिप्पणी भी की. पीएम मोदी ने लिखा, ‘हा हा हा, स्वच्छता पर एक प्वाइंट बताने के लिए सिनेमा से लिया गया. मौलिक प्रयोग.’

स्वच्छ भारत अभियान साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के केंद्र की सत्ता संभालने के बाद शुरू किया गया था, और इसका लक्ष्य साल 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक खुले में शौच की समस्या को खत्म करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×