फिलीपींस यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल, जापान के पीएम शिंजो आबे और वियतनाम के पीएम के साथ द्विपक्षीय बातचीत की.
मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता के अलावा पीएम पूर्वी एशिया और आसियान भारत सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
भारत और फिलीपीन के बीच चार समझौते, आतंकवाद से लड़ने का लिया संकल्प
पीएम मोदी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों को लेकर विस्तृत बातचीत की. इसके बाद दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
दोनों नेताओं ने आतंकवाद को दोनों देशों और क्षेत्र के सामने मौजूद बड़ा खतरा बताते हुए इस चुनौती से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया.
मोदी पिछले 36 सालों में फिलीपीन का द्विपक्षीय दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, हालांकि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के तौर पर एक बहुपक्षीय बैठक के लिए दक्षिणपूर्वी देश की यात्रा कर चुके हैं.
सोमवार को ट्रंप से हुई थी मुलाकात
आसियान सम्मेलन में शामिल होने गए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भी मुलाकात हुई. करीब 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान मोदी ने ट्रंप को आश्वस्त किया कि भारत अमेरिका और दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगा.
मोदी ने ट्रंप से कहा, भारत और अमेरिका के बीच सहयोग द्विपक्षीय सहयोग से भी आगे बढ़ सकता है और दोनों देश एशिया और दुनिया के भविष्य के लिये काम कर सकते हैं...हम कई मुद्दों पर मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. अमेरिका रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच बड़े सहयोग पर जोर देता रहा है. इस क्षेत्र में चीन अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप जहां कहीं भी गए हैं और जब भी उन्हें भारत के बारे में बोलने का मौका मिला है, उन्होंने भारत के बारे में बेहद अच्छी राय रखी. उन्होंने भारत को लेकर आशा दिखायी है और मैं आश्वस्त करता हूं कि दुनिया और अमेरिका की हमसे जो भी अपेक्षाएं हैं, भारत उन्हें पूरा करने के लिये प्रयास करता रहा है और भविष्य में भी ऐसा करता रहेगा.’
उन्होंने कहा, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सार्थक बातचीत हुई.
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते शनिवार को भारत के अद्भुत विकास की तारीफ करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा करते हुये कहा था कि वह इस विशाल देश और उसके लोगों को साथ लाने के लिये सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने वियतनाम के दानांग शहर में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर सीईओ के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हिंद-प्रशांत के क्षेत्र में एक ऐसा देश है जो प्रगति कर रहा है.
ट्रंप द्वारा हिंद प्रशांत शब्द के इस्तेमाल से उन अटकलों को बल मिला है कि इसका संबंध चीन के उभार से निपटने के लिए अमेरिका के अपने, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तथाकथित चतुर्भुज सामरिक गठबंधन को बहाल करने की खातिर जमीन तैयार करने से हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)