ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकिले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-'लोकतंत्र की जननी है भारत'

लालकिला पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लालकिले की प्राचीर पर लगातार 9वीं बार तिरंगा झंडा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर स्वतंत्रता सेनानी को नमन करने का दिन है। महात्मा गांधी, वीर सावरकर, बी.आर. अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के हर कोने में आन बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है।

लालकिला पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×