ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का करारा प्रहार, ‘नरेंद्र मोदी खुद भ्रष्‍टाचार हैं’

पीएम पर राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने आपत्ति जताई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, यहां के लोगों और संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का रवैया लोकतांत्रिक नहीं, बल्कि तानाशाही वाला है. साथ ही सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम खुद ही भ्रष्टाचार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का पीएम पर वार-

पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस देश के किसी संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते. मुझे गर्व है कि हमने बता दिया कि भारत में पैसा, पावर ही सबकुछ नहीं है, जनमत सबसे ऊपर है. हमने बीजेपी और आरएसएस को बता दिया कि हर चीज की एक सीमा होती है. हमें उम्मीद है कि बीजेपी और आरएसएस कर्नाटक की इस हार से सबक लेंगे. पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री खुद ही भ्रष्टाचार हैं. पीएम भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं ये सफेद झूठ है, वो खोखली बातें करते हैं. हम सभी विपक्ष के नेताओं के साथ आरएसएस और बीजेपी को रोकेंगे .
राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी का रवैया लोकतांत्रिक नहीं

प्रधानमंत्री को मेरा संदेश यही है कि प्रधानमंत्री भारत से बड़े नहीं है, सुप्रीम कोर्ट से बड़े नहीं हैं, संवैधानिक संस्थाओं से बड़े नहीं हैं. बीजेपी देश की हर संवैधानिक संस्था पर आक्रमण कर रही है, मीडिया पर भी. प्रधानमंत्री का लीडरशिप स्टाइल तानाशाह वाला है, लोकतंत्र वाला नहीं है. बीजेपी के सांसद और विधायक भी इस तरीके से परेशान हैं. बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करेगी.
राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला के इस्तीफे की मांग पर कहा, “राज्यपाल इस्तीफा देते हैं या नहीं ये अलग मुद्दा है, असली मुद्दा ये है कि देश की ऐसी कोई संस्था नहीं है जो स्वतंत्र है. राज्यपाल का इस्तीफा देने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि बीजेपी के शासनकाल में जो नया राज्यपाल आएगा वो भी वही तरीका अपनाएगा जो मौजूदा राज्यपाल ने अपनाया.”

  • कर्नाटक में हमने राज्य की जनता की आवाज की रक्षा की है.
  • अगर बीजेपी को बहुमत मिला होता तो हम वहां बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोकते.
  • कांग्रेस और जेडीएस की सीटें और वोट दोनों को मिलाकर देखें तो हम बीजेपी से बहुत आगे हैं.

BJP ने जताई आपत्ति

पीएम पर राहुल गांधी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने आपत्ति जताई है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा-

“प्रधानमंत्री मोदी के बारे में वो (राहुल गांधी) क्या कह रहे हैं? ये वो प्रधानमंत्री है जिन्होंने स्कैमलेस सरकार दी है. अगर वो ऐसे आरोप लगाएंगे, तो लोग कहेंगे कि उन्होंने अपना दिमाग खो दिया है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×