ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में राजनीतिक तूफान, इमरान खान पर लगे गंभीर आरोप

पाकिस्तान में राजनीतिक उफान कर रहा इमरान खान की रवानगी का इशारा

Published
न्यूज
2 min read
पाकिस्तान में राजनीतिक तूफान, इमरान खान पर लगे गंभीर आरोप
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजनीति अच्छे समय में भी बेतुके रंगमंच की तरह होती है। प्रधानमंत्री की घेराबंदी लगी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) की केंद्रीय प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा में बैठा एक व्यक्ति पार्टी सांसदों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था।

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने ट्वीट कर कहा : मरियम औरंगजेब का बयान विस्फोटक है, जिसमें पीएम इमरान पर संस्थाओं को राजनीति में घसीटने और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए पेशावर में हाल ही में नियुक्त करने के लिए एन सदस्यों को बुलाने का आरोप लगाया गया है और अविश्वास प्रस्ताव की योजना बनाई है।

सिलसिलेवार ट्वीटों में मरियम ने कहा कि जैसे-जैसे रवानगी के दिन नजदीक आ रहे हैं, इमरान खान डर के मारे उस व्यक्ति का उपयोग पीएमएलएन सांसदों पर दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हर राजनीतिक दल का संवैधानिक अधिकार है, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल और पीडीएम उचित समय पर परामर्श के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

द न्यूज इंटरनेशनल ने प्रवक्ता को यह कहते हुए रिपोर्ट किया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्थानों को राजनीति में घसीटने के कारण, उनकी विश्वसनीयता पहले ही बहुत क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री खान को चेतावनी दी कि वह उस व्यक्ति को पीएमएलएन नेताओं को बुलाना बंद कर दें और राजनीतिक रूप से विपक्षी राजनीतिक दलों का मुकाबला करें।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर पीएमएलएन सांसदों पर दबाव बनाने की प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो पार्टी उस व्यक्ति का नाम लेने के लिए मजबूर होगी।

मरियम ने कहा कि खान द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक कृत्यों ने उनकी हार का डर दिखाया है।

--आईएएनएस

एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×