ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU को बीजेपी ने दिया एक और झटका, दादर नागर हवेली के 15 सदस्य BJP में शामिल

जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश जेडीयू की पूरी यूनिट बीजेपी में शामिल हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

JDU को उनके पुराने साथी बीजेपी ने एक बार फिर झटका दिया है. पार्टी की दमन दीव के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी की ओर से ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि दमन और दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश जेडीयू की पूरी यूनिट सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा है-

नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली बीजेपी का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दानह एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज बीजेपी में शामिल हुई.

एक ट्वीट में बीजेपी नेता विजय राहतकार ने इस कदम को नीतीश कुमार के लिए सबक बताया है.

दादरा नगर हवेली जिला पंचायत के संयुक्त जनता दल (JDU) के 17 में से 15 जनप्रतिनिधि बीजेपी में शामिल हुए. साथ साथ दानह एवं दमन दीव प्रदेश JDU के पुरी ईकाई भी बीजेपी में शामिल हुई है. पूरे प्रदेश से JDU का नामोनिशान मिट गया है. नीतीश जी को सबक है. जैसी करनी,वैसी भरनी!

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पार्टी के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. JDU के विधायक जो बीजेपी में शामिल हुए, उनमें जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार हैं. अब, जेडीयू के मुहम्मद अब्दुल नासिर मणिपुर में पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. नासिर ने इस साल लिलोंग सीट जीती थी.

JDU ने इस साल मार्च में मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों में से 6 पर जीत हासिल की थी. जबकि, 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीटों पर बहुमत हासिल किया था. मणिपुर से पहले, अरुणाचल प्रदेश से जेडीयू के एकमात्र विधायक भी इस साल 25 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×