ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्यों में से UP-Uttarakhand में BJP आगे,पंजाब में कांग्रेस-AAP में टक्कर

5 States Assembly Election Result: पांचों राज्यों के रूझान सामने आ रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी (Utter Pradesh, पंजाब (Punjab) , उत्तराखंड (Utterakhand) , गोवा और मणिपुर (Goa-Manipur) में विधानसभा चुनाव 2022 के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. यूपी के रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है. सुबह 9 बजे तक बीजेपी 80 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी गठबंधन यहां 35 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

5 States Assembly Election Result:  पांचों राज्यों के रूझान सामने आ रहे हैं

CM योगी आगे

(फोटो: क्विंट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाब में आम आदमी पार्टी 6 तो कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तराखंड में बीजेपी आग चल रही है . यहां बीजेपी 7 तो कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. गोवा में फिलहाल निर्दलीय या छोटी पार्टियां दो सीटों पर आगे चल रही हैं मणिपुर के रुझान आने अभी बाकी हैं
5 States Assembly Election Result:  पांचों राज्यों के रूझान सामने आ रहे हैं

अखिलेश यादव पीछे चल रहे हैं

(फोटो: क्विंट)

यूपी में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और एसपी गठबंधन के बीच है. आग बीजेपी जीती तो योगी सीएम होंगे जो पांच साल लगातार मुख्यमंत्री रहने के बाद दोबारा सीएम बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे. सारे एग्जिट पोल नतीजों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया गया है.

पंजाब में मुख्य मुकालया आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती तो केजरीवाल को दिल्ली के बाहर पैर टिकाने का एक पूर्ण राज्य मिल जाएगा. सारे एग्जिट पोल यहां आम आदमी पार्टी को जीत दिखा रहे हैं.

गोवा में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. यहां इस बार टीएमसी भी ताल ठोक रही है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक गोवा में कांटे की टक्कर है. यहां त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है.

उत्तराखंड में मुकाबला हरिश रावत की कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. यहां सीटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए आज बड़ी परीक्षा का दिन है. एग्जिट पोल्स के अनुमानों को देखें तो उत्तराखंड में भी त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है.

मणिपुर में युद्ध बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस राज्य में बीजेपी फिर सत्ता में आ सकती है, ऐसा एग्जिट पोल कह रहे हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×