ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखण्ड के 9 बागी विधायकों ने बीजेपी से मिलाया हाथ

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शक्ति प्रशिक्षण में नही लिया था हिस्सा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड का सियासी घमासान अभी थमा ही था कि अब उत्तराखंड कांग्रेस से बागी हुए विधायकों से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष गोविंद सिहं कुंजवाल द्वारा अयोग्य ठहराए गए 9 विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

इन बागी विधायकों में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया है.

ये हैं वो 9 बागी विधायक

कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों में अमृता रावत, हरक सिंह रावत, प्रदीप बतरा, प्रणव सिंह, शैला रानी रावत, शैलेंद्र मोहन सिंघल, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा के अलावा विजय बहुगुणा भी शामिल हैं.

पिछली 10 मई को उत्तराखण्ड में शक्ति परिक्षण किया गया था, जिसके अगले दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नतीजा सुनाए जाने के बाद हरीश रावत की सरकार फिर से बहाल हो गई और रावत फिर से मुख्यमंत्री बन गए.

सुप्रीम कोर्ट ने इस शक्ति परीक्षण में अयोग्य घोषित किए गए बागी विधायकों को हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×