आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अगर पंजाब की सत्ता में आती है, तो पंजाब के ही किसी शख्स को सीएम बनाया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद को पंजाब के सीएम पद का प्रमुख चेहरा बताए जाने वाली तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि पंजाब का मुख्यमंत्री इसी राज्य से होगा.
केजरीवाल पंजाब के पटियाला में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं. दिल्ली की जनता ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता. पंजाब का मुख्यमंत्री और कहीं से नहीं, पंजाब से ही हो सकता है.अरविंद केजरीवाल
सिसोदिया के बयान से शुरू हुईं अटकलें
उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि 'आप' की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन मैं ये सभी वादे कर रहा हूं और इन्हें पूरा कराना मेरी जिम्मेदारी है."
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पंजाब की जनता से कहा था कि वे यह सोचकर वोट दें कि वे केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना रहे हैं.
'आप' ने बाद में कहा कि सिसोदिया के बयान को गलत समझा गया. पार्टी के जीतने की स्थिति में केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)