ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP विधायक बोले- काम अटकाने वाले अफसरों की पिटाई होनी चाहिए

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने दिया विवादित बयान...

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने शुक्रवार को कहा कि जनता के कामों में रोड़े अटकाने वाले अधिकारियों की पिटाई की जानी चाहिए. बाल्यान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब ‘आप' के कुछ विधायकों की ओर से दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले का मुद्दा गरमाया हुआ है.

उत्तम नगर से ‘आप' के विधायक बाल्यान की टिप्पणी अंशु प्रकाश पर कथित हमले के बाद दिल्ली सरकार और नौकरशाही के बीच कायम तनाव की आग में घी का काम कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश बाल्यान ने एक कार्यक्रम में कहा:

‘‘कोई काम जिसे तीन दिन में किया जा सकता है...फाइल तीन दिन में मंजूर नहीं होती और उसमें वे तीन से छह महीने का वक्त लगा देते हैं. क्यों? क्योंकि इससे उन्हें कमीशन मिलता है और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसी पर लगाम लगा दी है. अब वे फाइलें बढ़ाते ही नहीं हैं. अब मुख्य सचिव के साथ जो कुछ हुआ, उनके आरोप (कि अंशु प्रकाश की पिटाई हुई). मैं तो कहता हूं कि ऐसे कर्मचारियों को पीटना ही चाहिए. अगर किसी व्यक्ति ने जनता का काम रोक कर रखा है तो उसे ऐसी कार्रवाई का सामना करना चाहिए.’’
नरेश बाल्यान

विधायक के बयान की निंदा

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के संयुक्त फोरम ने विधायक के बयान की निंदा की है. फोरम ने कहा, ‘‘बहरहाल, संयुक्त फोरम ने तय किया है कि दिल्ली सरकार के साथ केवल लिखित बातचीत के जरिए ही काम जारी रखा जाएगा.''

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी बाल्यान की टिप्पणी को पसंद नहीं किया. पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना ने ट्वीट किया, ‘‘विधायक नरेश बाल्यान के बयान की घोर निंदा करती हूं. सभी सरकारी अधिकारियों से आदरपूर्वक व्यवहार करने की जरूरत है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के विकास के लिए उनके साथ मिलकर काम करने में यकीन रखती है.''

बहरहाल, बाल्यान ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई अधिकारी जानबूझकर लोगों के काम में देरी करता है तो उसके साथ वही सलूक होना चाहिए.''

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×