ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD चुनावों के लिए AAP का घोषणा पत्र जारी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर

केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी पर बीजेपी के कब्जे ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली MCD चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास जोर दिया गया है.

इस दौरान पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा, केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी पर बीजेपी के कब्जे ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है की वो दिल्ली को चमका देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घोषणा पत्र में किए गए खास वादे:

  • हाउस टैक्स माफ करने का वादा.
  • कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और उनकी संख्या बढ़ाने का वादा
  • 3 साल में डेंगू-चिकनगुनियां को दिल्ली से खत्म करने का वादा.
  • एमसीडी के हर स्कूल में नर्सरी क्लास की व्यवस्था.
  • एमसीडी के अस्पतालों में फ्री सुविधाओं का वादा.
  • नगर निगम के सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेंगे.
  • अनधिकृत कॉलोनियों को जल्द से जल्द नियमित करने का वादा.
  • दिल्ली के लोगों की हर तरह की समस्याओं के 48 घंटे में समाधान के लिये MCD और दिल्ली सरकार की एक हेल्पलाइन जारी करेंगे
  • MCD के स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने का वादा
  • इंडस्ट्रियल एरिया में छोटे उद्योगों के लिये लाइसेंस की व्यवस्था

बता दें कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है. पिछले कई सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी की AAP और कांग्रेस से टक्कर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×