कोलकाता में ममता बनर्जी की महारैली की तर्ज पर दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी महारैली का आयोजन किया है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ इस महारैली में विपक्षी नेता बुधवार को जंतर मंतर पर जमा होंगे और विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घरेंगे.
रैली का आयोजन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कर रही है. आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दल के बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ गोलबंदी करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कर सकते हैं शिरकत
आम आदमी पार्टी के झंडे तले होने जा रही इस महारैली में विपक्ष की तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां शामिल होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रैली में राहुल गांधी भी पहुंत सकते हैं. राहुल गांधी के इस रैली में आने पर पूछे गए सवाल पर दिल्ली सरकार में मंत्री राय ने कहा कि उन्हें निमंत्रण भेजा गया है.
साथ ही विपक्ष कि जो नेता इसमें आ रहे हैं उनमें शामिल हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार.
गोपाल राय के मुताबिक इस रैली में समाजवादी पार्टी, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य पार्टियों के नेता भी महारैली को संबोधित करेंगे.
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान वाला शो होगा रिपीट
बुधवार को होने वाली दिल्ली की महारैली में लगभग वही नजारा दिखने वाला है जो कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में देखने को मिला था. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने उन सभी विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा है जो पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी की ओर से आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी विरोधी रैली में आए थे.
बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं, ऐसे में यह महारैली भारतीय जनता पार्टी और उसके एनडीए के सहयोगियों को चुनौती देने के लिए एक महागठबंधन बनाने के लिए विपक्षी नेताओं को साथ लाने की कोशिश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)