ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोधी राजनीतिक उठापटक छोड़कर दिल्ली के विकास में साथ आएं:केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की पार्टी को मिली प्रचंड जीत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यह मेरी नहीं, दिल्ली वाले लोगों की जीत है: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जनता को संबोधित कर रहे हैं. यह हैं उनके भाषण की अहम बातें-

  • पांच सालों से हमारी कोशिश रही कि दिल्ली का तेजी से विकास हो. आगे भी यही कोशिश जारी रहेगी.
  • मैंने कभी किसी से सौतेला व्यवहार नहीं किया. मैं पूरी दिल्ली का मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली के दो करोड़ वासियों को कहना चाहता हूं कि आप सब मेरा परिवार हो. चाहे आप किसी भी पार्टी के हों. किसी जाति, धर्म के हों. चाहे कोई गरीब हो या कोई अमीर हो.
  • मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. हमारे विरोधियों ने जो कुछ बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया. विरोधियों से अपील करता हूं कि अब वो अपनी राजनीतिक उठापटक छोड़ें और दिल्ली के विकास में सहयोग करें.
  • मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन वो बाहर हैं. आ नहीं पाए. मैं उनका भी आशीर्वाद चाहता हूं.
  • इस चुनाव से एक नई राजनीति का जन्म हुआ है. यह काम की राजनीति है. सस्ती बिजली, पानी, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कों, महिलाओं की सुरक्षा की राजनीति है.
  • पूरे देश में अब दिल्ली की तरह काम करने की होड़ मच गई है. कहीं 100 यूनिट बिजली फ्री की जा रही है, कोई मोहल्ला क्लीनिक बना रहा है.
12:51 PM , 16 Feb

अगर मैं अपने बच्चों और मरीजों से पैसे लेना शुरू कर दूं, तो लानत है- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘जितनी अनमोल चीजें हैं, भगवान ने सारी फ्री बनाई हैं. श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की जो सेवा की थी, वो मुफ्त सेवा थी.’

क्या मैं अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से पैसे लेना शुरू कर दूं. क्या अस्पतालों में आने वाले मरीजों से पैसे लेना शुरू कर दूं. अगर ऐसा है तो लानत है. हम चाहते हैं कि एक ऐसा वक्त आए, जब पूरी दुनिया के अंदर भारत का डंका बजेगा.
अरविंद केजरीवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:29 PM , 16 Feb

राजेंद्र पाल गौतम ने ली शपथ

सीमापुरी से विधायक चुनकर जीते राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. पिछली सरकार में वे सामाजिक कल्याण मंत्री थे. उन्हें आम आदमी पार्टी का दलित चेहरा माना जाता है.

12:27 PM , 16 Feb

इमरान हुसैन ने ली मंत्री पद की शपथ

बल्लीमारान से चुनाव जीतने वाले इमरान हुसैन भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. पिछली सरकार में वे खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे. उन्हें पार्टी का मुस्लिम चेहरा माना जाता है. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से पढ़ाई की है. उनका परिवार कपड़ों के व्यापार से जुड़ा रहा है.

12:24 PM , 16 Feb

नजफगढ़ से जीतने वाले कैलाश गहलोत ने ली शपथ

नजफगढ़ से चुनाव जीतने वाले कैलाश गहलोत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में वह परिवहन मंत्री थे. आम आदमी पार्टी में उन्हें अहम जाट नेता के तौर पर देखा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Feb 2020, 6:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×