पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं 'अम्मा' से लेकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव तक के फॉर्मूले को शामिल किया है.
आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो वह पांच रुपये में खाना, छात्रों को फ्री लैपटॉप, बिजली के बिल में छूट, पत्रकारों को पेंशन जैसी कई लुभावनी सुविधाएं देगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी के घोषणा पत्र में जनता से ये वादे किए गए हैंः
- सब्सिडी वाले कैंटीन की शुरुआत, पांच रुपये में मिलेगा खाना.
- बेघर गरीबों को मिलेगा घर.
- आठवीं तक के बच्चों को फ्री लैपटॉप.
- पत्रकारों को पेंशन देने की योजना शुरू की जाएगी.
- टोल टैक्स पर पत्रकारों को छूट.
- दलितों को 2 लाख तक के लोन पर सब्सिडी.
- दलित को दिया जाएगा डिप्टी सीएम का पद.
- 400 यूनिट तक के बिजली बिल पर 50% की छूट.
- गांव और शहर में हेल्थ क्लीनिक की शुरुआत, फ्री होंगे टेस्ट.
- ट्रांसपोर्ट और प्रॉपर्टी टैक्स होगा खत्म.
- सभी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे.
- 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को मिलेगा पांच लाख रुपये का मुआवजा.
- 25 लाख बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार.
- आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री लाल बत्ती लगी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
Published: