ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या केजरीवाल अपने विधायकों को ‘गधा’ और ‘टुच्चा’ कहते हैं?

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए सनसनीखेज आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के दो बागी विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में विधायकों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल पार्टी विधायकों को ‘गधा’ और ‘टुच्चा’ कहकर संबोधित करते हैं.

विधायक देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इसी रवैये के चलते उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा था.

बता दें, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके दोनों विधायकों ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागी विधायक ने केजरीवाल पर लगाए ये आरोप

AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके विधायक अनिल वाजपेयी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल उन्हें 'गधा' और 'टुच्चा' कहकर बेइज्जत करते थे. आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा-

‘एक बार सभी विधायक और पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के घर पर जमा थे. इस दौरान वहां एक वॉलेंटियर ने कहा कि विधायक उनका फोन नहीं उठाते हैं. इस पर केजरीवाल ने वॉलेंटियर को आगे बुलाया और कहा ये टुच्चे विधायक बैठे हुए हैं. इन टुच्चे विधायकों की कोई औकात नहीं है.’ 

वाजपेयी ने कहा कि हम लोग डेढ़-दो लाख वोटों से चुनाव जीतकर आए हैं, फिर भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाता था. वाजपेयी ने दूसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा-

‘एक बार तीस-बत्तीस विधायक जमा थे. मैं भी वहीं था. वहां मुस्लिम समाज के इमामों को 18 हजार रुपये देने की बात चली. जब मेरा नंबर आया और मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि ये गलत है. दूसरे समाज के लोग भी इसे गलत मानते हैं. इस पर केजरीवाल ने मुझसे कहा- आप गधे हैं. आपकी तो टिकट काट देनी चाहिए.’

अलका लांबा ने भी लगाया था आरोप

ये पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी के किसी विधायक ने कहा है कि केजरीवाल पार्टी में विधायकों को ‘गधा’ या ‘टुच्चा’ कहते हैं. इससे पहले पार्टी की एक और विधायक अलका लांबा ने भी केजरीवाल पर उनसे और दूसरे विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

अलका ने कहा था, ‘केजरीवाल अपने विधायकों को गधा और टुच्चा कहते हैं. उन्होंने एक बार मुझे भी कहा था कि क्या बक रही हो.’

बता दें, साल 2017 में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के सिपाहियों को ‘ठुल्ला’ कहकर संबोधित किया था.

केजरीवाल विधायकों पर बनाते हैं चंदा लाने का दवाब

बागी नेता अनिल वाजपेयी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विधायकों पर व्यापारियों से दो करोड़ रुपये लाने का दवाब बनाते थे.

मुझसे गांधी नगर मार्केट के व्यापारियों से दो करोड़ रुपये जुटाकर लाने के लिए कहा था. जब ये कहा गया तब केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन भी वहीं मौजूद थे. मेरे पास सबूत मौजूद है. मेरे पास आज भी साढ़े पांच लाख रुपये के कूपन पड़े हुए हैं.

अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत का दावा है कि आम आदमी पार्टी में उनके जैसे दर्जनों विधायक हैं, जिनकी बात नहीं सुनी जाती है.

AAP के बागी विधायकों की अर्जी खारिज

दिल्ली हाइकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी की अर्जी खारिज कर दी है. दोनों विधायकों ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के खिलाफ याचिका लगाई गई थी.

कोर्ट ने कहा कि विधानसभा में दोनों विधायकों की सदस्यता को रद्द करने का फैसला वह स्पीकर रामनिवास गोयल के विवेक पर छोड़ते हैं. कोर्ट ने कहा कि विधानसभा स्पीकर के पास ये पावर होती है कि वो विधायकों की कोर्ट में लगाई गई अर्जी पर फैसला ले सके.

विधानसभा की सदस्यता रद्द किए जाने का नोटिस पा चुके आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर स्पीकर पर AAP में सक्रिय होने का आरोप लगाया था. दोनों ने कहा था कि स्पीकर उनके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं करेंगे, इसलिए ये मामला किसी तीसरे पक्ष को सौंपा जाए. लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×