ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में बाबा रामदेव ने की मुलायम और अखिलेश यादव से मुलाकात

मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश और मुलायम से मिले बाबा रामदेव 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योग गुरु रामदेव आजकल दोस्ती के रथ पर सवार दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अचानक राजद प्रमुख लालू प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात कर लोगों को चौंका दिया था. दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी और कैमरे पर गजब का भाईचारा दिखाया था. एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में अनोखा मिलन देखने को मिला.

रविवार को उन्होंने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बैठक के दौरान मौजूद थे.

रामदेव सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय,जिन्होंने हाल ही अपनी मां को खोया है, से मिलने राजधानी लखनऊ में मौजूद थे.

योग गुरु ने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए कामों की सराहना की है. उन्होंने राज्य में चलाई जा रही कल्याण और विकास योजनाओं को सराहा. हालांकि यह भेंट एक शिष्टाचार बैठक के रुप में आयोजित की गई थी.
राजेन्द्र चौधरी, प्रवक्ता, सपा
मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश और मुलायम से मिले बाबा रामदेव 
लालू और रामदेव का याराना ! (फोटो: ANI)

बताते चलें कि 2012 में जब अखिलेश यादव की यूपी में सरकार बनी थी तो रामदेव ने लखनऊ जाकर उन्हें बधाई दी थी. रिश्तों में थोड़ी तल्खी तब आ गई जब रामदेव लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी के प्रचार में लग गए. बात करें लालू यादव की तो उन्होंने एक बार रामदेव को ठग तक कह डाला था. ऐसे में इन मुलाकातों की चर्चा जायज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×