तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई की टीम पहुंची. जिसने पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को एक नोटिस दिया. लेकिन ये नोटिस उनकी पत्नी के नाम पर है. लेकिन अब कोयला घोटाले से जुड़े इस नोटिस को लेकर खुद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सीबीआई के नोटिस की फोटो भी शेयर की है और कहा है कि, हम वोनहीं हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है.
टीएमसी के सांसद बनर्जी ने ट्विटर पर जो सीबीआई का नोटिस शेयर किया है, उसमें उनकी पत्नी के लिए लिखा गया है कि वो घर पर ही मौजूद रहें, क्योंकि केस को लेकर उनसे पूछताछ होनी है. अभिषेक बनर्जी ने इस नोटिस के साथ लिखा,
“आज दोपहर दो बजे, मेरी पत्नी के नाम सीबीआई का एक नोटिस आया. लेकिन हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हालांकि अगर उन्हें ये लगता है कि वो हमें डराने और धमकाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वो गलत हैं. हम वो नहीं हैं, जिन्हें कभी झुकाया जा सकता है.”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में कोयले की अवैध चोरी का मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने कोयला माफिया किंगपिन अनूप माझी उर्फ लाला और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में आरोप है कि कोयला तस्करी करने वाले टीएमसी नेताओं को सीधा पैसा पहुंचाते थे. ये पैसा पार्टी के युवा नेता विनय मिश्रा के जरिए पहुंचाया जाता था. विनय मिश्रा फिलहाल इस मामले में फरार हैं. सीबीआई ने मिश्रा के खिलाफ इस मामले में गैरजमानती वारंट भी जारी किया है.
सीबीआई ने पिछले साल 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई टीम ने शुक्रवार को जयदेव मंडल के परिसर सहित पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)