ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में ‘तख्तापलट’ के आसार, इस बार DMK गठबंधन की सरकार: सर्वे

पांच राज्यों में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर ABP-CVoter ने ओपिनियन पोल जारी किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांच राज्यों में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर ABP-CVoter ने ओपिनियन पोल जारी किया है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की बात करें तो सर्वे में एंटी इंकम्बेंसी के संकेत बताए जा रहे हैं और ऐसा अनुमान है कि यहां DMK-कांग्रेस सरकार की वापसी हो सकती है. पिछले 10 साल से राज्य में AIDMK की सरकार है.

सर्वे के मुताबिक, डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टियों को 162 सीट मिल सकती है. 2016 में इस गठबंधन को 98 सीटों से संतोष करना पड़ा था. AIDMK और उसकी सहयोगी पार्टियों को 64 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. 2016 में इस गठबंधन को 136 सीटें हासिल हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांच राज्यों में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर ABP-CVoter ने ओपिनियन पोल जारी किया है
वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक, DMK और उसकी सहयोगी पार्टियों को 41.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. AIADMK को 28.7 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं.

तमिलनाडु के लिए सबसे योग्य सीएम उम्मीदवार

इस सर्वे में तमिलनाडु के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार से जुड़ा सवाल भी पूछा गया था. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 36.4 फीसदी लोगों ने स्टालिन को सबसे योग्य बताया, उसके बाद पलानीसामी का नंबर आता है, जिन्हें करीब 25 फीसदी लोगों ने योग्य उम्मीदवार बताया है.

सर्वे में शामिल ज्यादातर लोग केंद्र की सरकार से खुश नहीं दिखते, 41 फीसदी लोगों ने केंद्र की सरकार से खुश नहीं होने की बात कही है. वहीं करीब 30 फीसदी लोग हैं. तमिलनाडु में करीब 44 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से खुश नहीं दिखते, ऐसा भी सर्वे में सामने आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×