राजस्थान में इस साल किसकी सरकार बनने जा रही है? राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है, इनके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. राज्य के लोगों का सियासी मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे किया. सर्वे के मुताबिक, वसुंधरा सरकार को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 79 सीटों का नुकसान हो सकता है.
किसको-कितनी सीटें?
सर्वे के मुताबिक, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 84, कांग्रेस को 110 और अन्य को 06 सीटें मिल सकती हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें, कांग्रेस को 21 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं. इस लिहाज से बीजेपी को कुल 106 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 109 सीटों का फायदा होने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
सर्वे के मुताबिक, इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 116 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 105 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 09 सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी का अनुमान
सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 56, कांग्रेस को 25 और अजीत जोगी की पार्टी समेत अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)