ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्ट्रेस राम्या को मिली कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की कमान

राम्या 2013 में कनार्टक में लोकसभा उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2014 में वो चुनाव हार गई थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की सोशल मीडिया की कमान अब कन्नड़ अभिनेत्री राम्या संभालेंगी. उन्हें सोशल मीडिया सेल का प्रमुख बनाया गया है.

इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोशल मीडिया सेल संभाल रहे थे, लेकिन पार्टी ने हुड्डा की छुट्टी कर दी है और अब राम्या को उनकी जगह दी गई है.

34 साल की राम्या ने 2003 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है. साल 2012 में उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस ज्वाइन किया था. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम्या 2013 में कनार्टक में लोकसभा उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2014 में वो चुनाव हार गई थीं. वे युवा हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने ये फैसला लिया है. लगातार हार से परेशान कांग्रेस सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए उसे और आक्रामक बनाना चाहती है.

राम्या कांग्रेस की अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक जैसे अकाउंट पर नजर रखेंगी. खबर तो ये भी है कि वे नई जिम्मेदारी को संभालते हुए सोशल मीडिया दफ्तर में बैठने भी लगी हैं. चर्चा है कि दीपेंदर हुड्डा के समर्थकों को पार्टी का ये फैसला रास नहीं आ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×