ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशि थरूर, नटवर के बाद अमरिंदर बोले-अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सही

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए एकदम परफेक्ट होंगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, ये अब तक तय नहीं सका है. कई नामों पर अटकलें चल रही हैं लेकिन पिछले कुछ दिन से कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के नाम पर जोर दे रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए किसी युवा नेता को चुनने की वकालत करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए एकदम परफेक्ट होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी की बागडोर अपने हाथों में लेने के लिए प्रियंका बिल्कुल सही पसंद होंगी. लेकिन यह पूरी तरह से कांग्रेस कार्य समिति (CWC) पर निर्भर करता है. सीडब्ल्यूसी ही इस मामले पर फैसला लेने के लिए अधिकृत है.’’

इससे पहले शशि थरूर ने उम्मीद जताई थी कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव होने पर महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किस्मत आजमाने को लेकर फैसला करेंगी. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये गांधी परिवार का फैसला होगा कि प्रियंका इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगी या नहीं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह भी प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने की वकालत कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला करेगी कि किसको अध्यक्ष बनाना है, लेकिन अगर पार्टी प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने का फैसला लेती है तो ये सब कुछ प्रियंका पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनती हैं तो ये राहुल गांधी के निर्णय के विपरीत होगा. हालांकि, प्रियंका गांधी राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हैं.

'कांग्रेस में नेतृत्व की कमी'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व को लेकर ‘‘स्पष्टता की कमी’’ पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सुधार का रास्ता यही हो सकता है कि कार्यसमिति समेत पार्टी में सभी अहम पदों के लिए चुनाव हों.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में थरूर ने पार्टी की मौजूदा स्थिति पर असंतोष जताया और कहा कि कांग्रेस जिन हालात से गुजर रही है उसका अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं है.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने भी ऐसा सही कुछ कहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ये बिल्कुल सही बात है कि पार्टी के टॉप पद पर स्पष्टता की कमी संभवत: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को नुकसान पहुंचा रही है, इनमें से ज्यादातर पार्टी नेता की कमी महसूस करते हैं जो अहम फैसलों को देखे, कमान संभाले और यहां तक कि पार्टी में नई जान फूंके और उसे आगे ले जाए.’’

नए अध्यक्ष के सामने होंगे दो लक्ष्य: थरूर

थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने के लिए ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की शैली अपनाने का सुझाव दिया जिससे पार्टी में राष्ट्रीय दिलचस्पी बढ़ सकती है. कांग्रेस की कमान एक युवा नेता के हाथ में सौंपने पर सहमति जताते हुए थरूर ने कहा कि पार्टी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए जो भी अध्यक्ष का पद संभालेगा उसे दो लक्ष्य हासिल करने होंगे. पहले तो कार्यकर्ताओं में जोश भरना होगा और दूसरा कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रेरित करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पास ‘‘स्वाभाविक करिश्मा’’ है जो निश्चित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को प्रेरित और एकजुट कर सकता है. उनकी इसी खूबी के कारण कई लोग उनकी तुलना उनकी दादी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष दिवंगत इंदिरा गांधी से करते हैं. वह निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी जान डालेंगी और साथ ही मतदाताओं को भी पार्टी की ओर खीचेंगी.

बता दें, राहुल गांधी ने 25 मई को कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि, सीडब्ल्यूसी ने अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×