ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, NDA से निकलने का प्रस्ताव पारित- क्या वजह बताई?

AIADMK Ends Alliance BJP: AIADMK के सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण भारत में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है. सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद AIADMK के उप महासचिव केपी मुनुसामी, ने औपचारिक रूप से अलग होने की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपी मुनुसामी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

"बैठक में AIADMK ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है. बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव EPS और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है."

पार्टी ने एक ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी और लिखा, "यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2 करोड़ वॉलंटियर की राय और इच्छाओं का सम्मान करते हुए, AIADMK आज से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हट जाएगी."

'2024 का चुनाव AIADMK अपने सहयोगियों के साथ लड़ेगी'

केपी मुनुसामी ने यह भी कहा, "AIADMK 2024 का चुनाव अपने सहयोगियों के साथ लड़ेगी."

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए AIADMK कीं प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा, "...सदस्यों की राय के आधार पर हम यह प्रस्ताव लाए. यह (हमारे लिए) सबसे खुशी का क्षण है. हम आगामी चुनावों (अपने दम पर) का सामना करने के लिए बहुत खुश हैं, चाहे वह संसदीय हो या विधानसभा."

दोनों पार्टियों में क्यों बढ़ी तकरार?

दोनों पार्टियों के बीच का गठबंधन पिछले कुछ महीनों से अस्थिर लग रहा था. वजह थी कि तमिलनाडु बीजेपी इकाई के प्रमुख, अन्नामलाई अक्सर AIADMK के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे थे और बीजेपी हाईकमान इसके बावजूद उदासीन दिखाई दे रही थी.

दो सफ्ताह पहले, अन्नामलाई ने द्रविड़ियन दिग्गज सीएन अन्नादुरई के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था. अन्नामलाई ने अन्नादुरई के उस 1956 के एक भाषण का संदर्भ दिया जिसमें हिंदू आस्था की आलोचना की गई थी और यह कहना चाहा कि स्वतंत्रता सेनानी मुथुरामलिंगा थेवर ने अन्नादुरई की निंदा की थी.

बता दें कि अन्नादुरई AIADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के गुरु थे.

अन्नामलाई की टिप्पणी के जवाब में, AIADMK के प्रवक्ता डी जयकुमार ने पिछले सोमवार को कहा था कि बीजेपी अब उनकी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×