ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को जेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अतिक्रमण को लेकर हुई अधिकारी से बहस

छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका को इंदौर कोर्ट ने खारिज कर दिया है, उसे 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने एक अफसर की बल्ले से धुनाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में वो जिस नगर निगम अधिकारी को पीट रहा है वो इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटे थे. इसी को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में विधायक ने आपा खो दिया और क्रिकेट बैट लेकर अधिकारी पर धावा बोल दिया.

जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी टीम

बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. इसके लिए जेसीबी भी बुलाया गया था. लेकिन तभी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बहस के बाद तुरंत आकाश ने अधिकारी पर बैट से हमला बोल दिया. वीडियो में आकाश अधिकारी पर जमकर बैट से हमला करते हुए दिख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारी ने विधायक से उनके काम में दखल देने से इनकार किया. जिसके बाद ये बहस शुरू हुई. पहले तो विधायक ने अधिकारी पर हमला बोला, लेकिन जब कुछ देर बाद विधायक को अलग किया गया तो उनके समर्थकों ने अधिकारी पर हमला बोल दिया. जिससे अधिकारी को कई चोटें आई हैं.

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि विजयवर्गीय के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि जनादेश अब बीजेपी के सर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×