ADVERTISEMENTREMOVE AD

NRC लागू हुई तो सबसे पहले UP से बाहर होंगे CM योगी: अखिलेश यादव

शिवपाल यादव ने कहा है कि गठबंधन के लिए एसपी से भी हाथ मिला लेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने NRC को लोगों के बीच डर फैलाने वाला बताया. साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि अगर NRC लागू होता है तो योगी को ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश छो़ड़कर जाना पड़ेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि शिवपाल यादव फिर से एसपी के साथ आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘अगर एनआरसी लागू होता है तो उनको (योगी आदित्यनाथ) वापस जाना पड़ेगा. वो उत्तराखण्ड के मूल निवासी हैं. एनआरसी सिर्फ लोगों के बीच डर फैलाने का एक जरिया है पहले फूट डालो राज करो होता था अब ये डर की राजनीति हो गई है. हमने बांटने वाली ताकतों को निकाल फेंका है. अब हम लोगों को जागरुक करेंगे और ये लोग सरकार से बाहर हो जाएंगे.’’
अखिलेश यादव( अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी)

जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा सवाल तो ये बनता है कि क्या बीमार लोगों को इलाज मिल रहा है और क्या बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं

‘‘सरकार दावे करती है कि कश्मीर में हालात सामान्य है. अगर सामान्य है तो फिर इतनी पाबंदियां क्यों हैं? बीजेपी पाकिस्तान के नाम पर वोट पाना चाहती है लेकिन पाकिस्तान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपने एयरस्पेस में उड़ने नहीं दे रहा. चीन की तरफ से पाकिस्तान से ज्यादा खतरा है और इसलिए जरूरी है कि सीमाओं की सुरक्षा की जाए.’’
अखिलेश यादव( अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी)

क्या शिवपाल यादव एसपी में वापस आ सकते हैं?

अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव की वापसी हो सकती है? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में लोकतंत्र है..हम उन सबको अपनाने के लिए तैयार हैं जो हमसे जुड़ना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी में बिना सोचे सबका स्वागत है. एसपी पर हमेशा परिवार की राजनीति करने का आरोप लगता है जो सच नहीं है. हमारे परिवार में लोकतंत्र है. हम अपना परिवार बढ़ा रहे हैं ताकि हम विधानसभा का चुनाव लड़ सकें और मजबूत सरकार बना सकें.’’

बता दें कि शिवपाल यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘‘चुनावों के दौरान गठबंधन पर बातें होंगी. हम समाजवादी पार्टी में वापस नहीं जाएंगे. लेकिन गठबंधन होगा तो हम एसपी से भी गठबंधन करेंगे.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×