उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections) विधानसभा चुनावों की तैयारी के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हर रोज उनके सपने में आकर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार एसपी की बनने जा रही है. साथ ही यूपी के चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति के तरीके और समय को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा.
अखिलेश ने कहा, "रात में हमारे सपने में आए थे कृष्ण जी, कह रहे थे आपकी सरकार बनने वाली है और एक दिन नहीं हर दिन आकर ये कहते हैं".
वहीं अखिलेश से जब पूछा गया कि वो किस विधनसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि जहां से उनकी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वहां से लड़ेंगे.
कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग 12 बजे सो कर उठते हैं...इसके जवाब में अखिलेश बोले, "हमारे बाबा मुख्यमंत्री सो रहे थे कि जाग रहे थे, उनका चीफ सेक्रेटरी बदल गया. जो दूसरों को कहते हैं कि 12 बजे सोकर उठते हैं, वो बताएं कि वे कहां सोते रहे कि उनका चीफ सेक्रेटरी बदल गया."
दरअसल अखिलेश चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की नियुक्ति के तरीके पर बात करते वक्त बता रहे थे कि "वे ऐसे सो रहे थे कि जिनका रिटायरमेंट होने जा रहा था दो दिन बाद उन्हें एक साल का एक्सटेंशन देकर चीफ सेक्रेटरी बना दिया गया."
"300 यूनिट बिजली माफ करने की घोषणा से बीजेपी को करंट लगा"
अखिलेश ने कहा, एसपी ने 300 यूनिट बिजली और किसानों की सिंचाई माफ करने की घोषणा की जिससे बीजेपी को करंट लगा है. बीजेपी अपने भाषण में कह रही है कि ये बिजली कहां से आएगी? बीजेपी के नासमझ और अनउपयोगी बाबा मुख्यमंत्री ने अगर ठीक से काम किया होता तो आज UP में बड़े पैमाने पर बिजली होती.
उन्होंने कहा, एसपी की पिछली सरकार के कार्यकाल में बिजली घर लगाने की अनेक परियोजनाएं शुरू की गई थी जिन्हें मौजूदा बीजेपी सरकार पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि दोबारा एसपी की सरकार बनने पर वे योजनाएं पूरी की जाएगी और सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)