ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा

अलका लांबा आम आदमी पार्टी में जाने से पहले कांग्रेस में ही थीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस बात की जानकारी अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

अलका लांबा ने इससे पहले 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी के साथ ये मुलाकात 50 मिनट तक चली थी. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलका लांबा ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘मैं 6 साल कांग्रेस से अलग रही लेकिन मैं हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ी रही. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करती हूं. मैं एक कार्यकर्ता के तौर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का काम करूंगी हम फिर दिल्ली संवारेंगे’’

ट्विटर पर जारी किया था वीडियो:

अलका लांबा ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी. अलका लांबा ने वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए कि वो खुद चाहते थे कि अलका लांबा पार्टी छोड़ें. अलका ने वीडियो में कहा-

‘‘अरविंद केजरीवाल जी आपके इच्छानुसार आपके पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मैसेज किया था कि आप मेरा इस्तीफा ट्विटर पर भी मान लेंगे. मैं आपसे बहुत समय से मिलने का समय मांग रहीं हूं लेकिन आप समय नहीं दे रहे हैं. शायद आपके पास समय नहीं है इसलिए वीडियो के जरिए ये मैसेज आप तक पहुंचा रही हूं. मै अपनी इच्छानुसार पार्टी से इस्तीफा देना चाहती हूं. मेरा निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.’’

‘आप’ से पहले कांग्रेस में ही थीं अलका

अलका लांबा आम आदमी पार्टी में जाने से पहले कांग्रेस में ही थीं. कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से करियर शुरू करने वालीं अलका ‘आप’ में शामिल होने से पहले कांग्रेस की महिला विंग की नेता थी. इसी साल अगस्त में अलका ने कहा था कि वो दिल्ली में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.

हालांकि, बाद में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने या कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से राय-मशविरा किया और आखिर में कांग्रेस में शामिल हो गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×