ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी बोले- देर से आएंगे दुरुस्त आएंगे

सीट शेयरिंग के लिए महागठबंधन ने बुलाई थी बैठक, 15 मार्च को हो सकता है ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर हर पार्टी में मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. अब बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर भी फैसला होने जा रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक खत्म हो चुकी है. जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब पूरी तरह फाइनल हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दिलों का गठबंधन है'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस महागठबंधन की बैठक के बाद कहा, 'महागठबंधन के लोगों में बातचीत हुई है. सीट शेयरिगं को लेकर भी चर्चा हुई है. कौन सी सीट से किस पार्टी को टिकट मिलेगा इस पर भी बातचीत हुई है. हमने पहले ही कहा था कि ये गठबंधन दिलों का है न कि दलों का गठबंधन है. लगातार हम लोग एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ रहे हैं. एक ऐसी सरकार बने जो सभी को साथ लेकर चले.

हमने गठबंधन बनाकर बिहार की जनता के सामने एक उदाहरण पेश किया है.' सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अभी दो चार दिन रुक जाइए आपको सीट शेयरिंग के बारे में बता दिया जाएगा. भले ही देर हो लेकिन हम लोग बड़ी मजबूती के साथ आएंगे. 'देर आएंगे लेकिन दुरुस्त आएंगे'.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए महागठबंधन के नेता पहले भी बातचीत कर चुके हैं, लेकिन इस बैठक को फाइनल बैठक माना जा रहा है. सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो चुका है, जिसका ऐलान 15 मार्च को होने की उम्मीद है

बगीचे में तरह-तरह के फूल

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन पर कहा, 'हमारे पास हर वर्ग के लोग कई पार्टियों के लोग जुड़े हैं. सभी लोग अलग-अलग विचारों के लोग हैं. इस बार जो चुनाव होने वाला है ये मंडल, गांधी, अंबेडकर की विचारधारा बनाम गोडसे और गोवलकर की विचारधारा के बीच होगा.' तेजस्वी ने आगे कहा, ' देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है. अगर हम एक साथ होकर चुनाव न लड़े तो देश की जनता हमें माफ नहीं करेगी. जो लोग देश के संविधान को खत्म करने पर तुले हैं, जो लोग लगातार आरक्षण को खत्म कर रहे हैं उनके खिलाफ लड़ना जरूरी है.'

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार एक ऐसा राज्य है जहां हमने लिंचिंग का नाम तक नहीं सुना था. लेकिन जब से नीतीश जी की बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनी है तब से लगातार मॉब लिंचिंग की वारदात हो रही हैं. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुशवाहा बोले, नहीं बतानी रणनीति

कुशवाहा ने कहा है कि सब कुछ तय हो चुका है, लेकिन अभी रणनीति के तहत सीट शेयरिंग का फार्मूला नहीं बताया जा रहा है. हम चाहते हैं कि अभी एनडीए तक कोई भी खबर न पहुंचे. नॉमिनेशन से ठीक पहले सीट शेयरिंग का खुलासा हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×