कभी मुलायम सिंह के करीबी रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह आजकल पीएम मोदी के गुणगान कर रहे हैं. यही नहीं अमर सिंह तो अपनी पूरी जिंदगी पीएम के नाम करने की बात कर रहे हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी तौर पर बहुत इज्जत करता हूं.
अमर सिंह पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा-
मैं एक आम वोटर की तरह सोचने लगा हूं, मैं प्रधानमंत्री मोदी को देश को आगे ले जाने के सबसे अच्छे मौके के तौर पर देखता हूं. मैं समाजवादी पार्टी से निकाला गया नेता हूं. पूरे देश और राजनीति में ये तथ्य सभी जानते हैं कि मोदी के व्यक्तित्व और उनके काम का मुकाबला सारे लोग मिलकर भी नहीं कर सकते. अगर मुझे मायावती, ममता बनर्जी और मोदी जी में से किसी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनना हो, तो मेरा वोट मोदी के साथ है.
अमर सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की तो, वहीं दूसरी तरफ अपने पुराने दोस्त मुलायम सिंह पर खूब बरसे. यही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को जातिवादी करार दिया.
अमर सिंह ने सीएम योगी की तारीफ भी की
अमर सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खूब तारीफ की. उन्होंने योगी को मायावती और अखिलेश यादव से बेहतर मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अगर मुझे इनमें से किसी एक को चुनना हुआ तो मैं योगी आदित्यनाथ को चुनूंगा. कुछ दिन पहले ही अमर सिंह की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी हुई थी, जिसके बाद उनके बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें भी आईं.
अमर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले वाली "ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी" में भी नजर आए. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में उनका जिक्र किया और हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ''अमर सिंह बैठे हुए हैं. सारी हिस्ट्री निकाल देंगे.''यही नहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी सरकार के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में वह भगवा कुर्ता पहनकर आए थे.
ये भी पढ़ें-
NRC पर बोले अमित शाह हमने साहस दिखाया, विपक्ष ने कहा मनमानी हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)