ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amarinder Singh बीजेपी में शामिल, पार्टी का भी हुआ विलय

Narendra Singh Tomar ने कहा- अमरिंदर सिंह की सोच पहले से ही बीजेपी की सोच से मिलती-जुलती रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों, पंजाब में नार्को-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और पंजाब के समग्र विकास के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस द्वारा अपमान का हवाला देते हुए पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई थी. उन्होंने इस साल की शुरुआत में बीजेपी और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

हालांकि उनकी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस को विधानसभा चुनावों के दौरान एक भी सीट नहीं मिली थी. सिंह खुद अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहरी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे.

0

"कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा"

बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है. मुझे लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी परिवार में उनका और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.

हम सब इस बात को अच्छे से जानते हैं कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है और इसमें सबसे जरूरी होता है उस राज्य की सुरक्षा और उससे जुड़ी देश की सुरक्षा. देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि पंजाब शांति और सुरक्षा कायम रहे.
बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर

उन्होंने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह जी की सोच पहले से ही बीजेपी की सोच से मिलती-जुलती रही है क्योंकि देश में बीजेपी एक राजनीतिक दल है, जिसमें हमेशा गर्व से ये कहा जाता है कि सबसे पहले राष्ट्र और दूसरे नंबर पर पार्टी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×