ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता सरकार ने बंगाल को किया रक्त-रंजित, घुसपैठियों को दी छूट: शाह

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रैली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला.

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शाह ने कहा, ''ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है. दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है. घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली बीजेपी सरकार ही रोक सकती है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ''टीएमसी ने 10 साल पहले लेफ्ट पार्टीज के खिलाफ लड़ते हुए सरकार बनाई थी. ममता दीदी ने 'मां माटी मानुष' के नारे के साथ राज्य में बदलाव का वादा किया था. 10 साल में क्या बदला कि इतने लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?''
  • ''दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रहीं, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरू की. मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो.''
  • ''ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं. दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए. आपने ये कुछ नहीं भेजा.''
0

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा की रैली में टीएमसी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त ऐसी पार्टी में एक मिनट भी नहीं रुक सकता, जो 'जय श्रीराम' के नारे का अपमान करती हो.

हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता राजीव बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी ने भी रविवार को भाषण दिए. बनर्जी ने कहा, ‘’हम पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार चाहते हैं. हम केंद्र और राज्य दोनों में ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहते हैं.’’

वहीं, अधिकारी ने कहा, ''टीएमसी अब पार्टी नहीं, बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. 28 फरवरी तक, टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खाली हो जाएगी, वहां कोई भी नहीं बचेगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×