उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो जिले कौशाम्बी (Kaushambi Mahtosav) और आजमगढ़ का आज, 7 अप्रैल को अमित शाह ने दौरा किया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. गांधी परिवार से लेकर अतीक अहमद पर गृह मंत्री अमित शाह हमलावर रहे.
इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कौशांबी विधायक डॉ. पल्लवी पटेल को प्रशासन द्वारा नजरबंद किये जाने पर हमला बोला. अमित शाह ने कौशाम्बी और आजमगढ़ में क्या कहा आइये आपको बताते हैं?
कौशाम्बी महोत्सव 2023 में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "संसद का समय बर्बाद करने के लिए इस देश की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी." कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने कहा कि, "लोकतंत्र खतरे में नहीं है, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति खतरे में है."
कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने का श्रेय लेते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और बाकी विपक्षों ने इसे संभाल कर रखा था, मोदी जी ने इसे एक झटके में खत्म कर दिया. अमित शाह ने इन राष्ट्रिय मुद्दों पर कौशांबी की जनता से 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगा.
हालांकि, इस दौरान कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. पल्लवी पटेल बिना निमंत्रण के 'कौशांबी महोत्सव 2023' में शामिल होने जा रही थीं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज इस महोत्सव का उद्घाटन किया था.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को नजरबंद किये जाने पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, "विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नजर बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है. कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी."
"कट्टे और छर्रे बनाने वाला यूपी आज मिसाइल बना रहा"- शाह
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि चुन चुनकर माफियाओं को खत्म करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा की कट्टे और छर्रे बनाने वाला उत्तर प्रदेश आज मिसाइल बना रहा है, जिससे पाकिस्तान भी डरता है, यह काम योगी सरकार ने कर दिखाया है.
"PM मोदी ने यूपी के विकास के लिए सरकार की झोली खोल दी"
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकार की झोली खोल दी है. हमारी सरकार ने पूर्वांचल में कई यूनिवर्सिटी बनाई है. बिजली की व्यवस्था बेहतर की है. अमित शाह ने कहा कि, "चुनाव आ रहा है. अब सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद लेकर आएंगे. मैं आपका आह्वा करने आया हूं कि 2024 के चुनाव में यहां की जनता फिर से एक बार मोदी जी पर भरोसा करे. उन्हें जिताकर फिर से प्रधानमंत्री बनाए."
कौशाम्बी में अमित शाह ने जमकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था तो वहीं आजमगढ़ में शाह ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)