ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या योगी होंगे मोदी के उत्तराधिकारी? जानिए अमित शाह का जवाब

वहीं इसी कार्यक्रम में गडकरी बोले- मैं मर्द हूं डील-वील नहीं करता, लड़ाई करता हूं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने बताया कि एनडीए ने अभी राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है. वहीं आडवाणी की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर शाह सवाल से बचते नजर आए.

वहीं मोदी के उत्तराधिकारी योगी के बनने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘ये सवाल बहुत से लोगों के मन में होगा, लेकिन फिलहाल मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता’

अमित शाह से जब आरएसएस चीफ मोहन भागवत की उम्मीदवारी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में भागवत खुद साफतौर पर अपनी बात कह चुके हैं. मोहन भागवत ने काफी पहले ही कह दिया था कि वे राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए दावेदार नहीं हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं नक्सल समस्या पर बोलते हुए शाह ने कहा हाल के दिनों में समस्या में कमी आई है. मोदी सरकार ने समस्या को खत्म करने लड़ाई लड़ी है.

गडकरी बोले- मैं डील नहीं लड़ाई करता हूं

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी शिरकत की. उन्होंने बड़ी बेबाकी से सवालों का जवाब दिया. उनसे जब गोवा में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ का आरोप लगाते हुए सवाल किया गया तो गडकरी ने कहा- 'मैं मर्द हूं डील नहीं लड़ाई करता हूं, पैसे वैसे देने का काम नहीं करता.' महाराष्ट्र की राजनीति में वापस जाने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनकी प्रादेशिक राजनीति में जाने की इच्छा नहीं है.

रोड एक्सीडेंटस पर गडकरी ने माना कि इनकी तादाद में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा इसके समाधान के लिए हमने दुर्घटना के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया है जहां व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×