ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश के मंत्री बोले- PM संस्‍थाओं को ‘निगल’ रहे हैं

पहले बीजेपी के साथ गठबंधन में रही तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामते ही अपने सुर बदल दिए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहले बीजेपी के साथ गठबंधन में रही तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामते ही अपने सुर बदल दिए हैं. टीडीपी के नेता और आंध्र प्रदेश के वित्त राज्यमंत्री यनमाला रामकृष्नुडु ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘सबसे बड़ा एनाकोंडा’ करार दिया है, जो नेशनल इंस्टीट्यूशन को खा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने एक बयान में कहा, 'वे (मोदी) CBI, RBI और दूसरे संस्थानों को निगल रहे हैं, कैसे वो एक मसीहा हो सकते हैं.'

रामकृष्नुडु के मुताबिक, मौजदा हालातों में टीडीपी की पहली ड्यूटी देश, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना है. रामकृष्नुडु ने विपक्षी पार्टियों जन सेना और YSR कांग्रेस पर भी बीजेपी को समर्थन करने के लिए जमकर निशाना साधा.

रामकृष्नुडु ने कहा कि दोनों पार्टियां ऐसी सरकार का समर्थन कर रही हैं, जो नेशनल इंस्टीट्यूशन को तोड़ रही हैं.

बीजेपी ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी का जवाब स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट ने दिया. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को 'भ्रष्टाचार का बादशाह' करार दिया. उन्होंने कहा कि अब चंद्रबाबू को अपनी करतूतों के खुलने का डर है.

चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार के बादशाह हैं. उन्हें हर हाल में रोकना होगा. जिस आदमी ने 2017 में एनडीए की मीटिंग में मोदी को पीएम बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, आज वो उन्हें दोषी साबित करने पर आमादा है. सभी भ्रष्टाचारी नेताओं ने एक ग्रुप बना लिया है. चंद्रबाबू उसमें शामिल हो गए हैं. लेकिन राजनीति के कीचड़ में ये लोग देश नहीं लूट पाएंगे.
कन्ना लक्ष्मीनारायण, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×