- टीडीपी के मंत्रियों का कैबिनेट से इस्तीफा
- केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी ने दिया इस्तीफा
- आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य देने की है टीडीपी की मांग
- आंध्र प्रदेश के साथ केंद्र का है भेदभाव: चंद्रबाबू नायडू
टीडीपी के मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा
तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों मंत्रियों ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले इस्तीफा देने वाले मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक भी की थी.
क्या है केंद्र सरकार की मुसीबत?
केंद्र सरकार के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देना काफी मुश्किल है. इसके लिए नियमों में बदलाव करने होंगे. हालांकि, सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर मदद की बात कर रही है, लेकिन अगर वो नियमों में बदलाव करती है तो बिहार और दूसरे राज्यों की मांग उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.यही वजह कि सरकार टीडीपी की मांग के आगे झुकने को तैयार नहीं हुई.
आंध्रप्रदेश के साथ केंद्र का भेदभाव: चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू ने सदन में कहा, 'अरुण जेटली ने बुधवार को जो कहा वो अच्छा नहीं है. आप पूर्वोत्तर राज्यों का हाथ मजबूती से पकड़े हुए हैं लेकिन आंध्र प्रदेश का नहीं. आप उन्हें औद्योगिक प्रोत्साहन दे रहे हैं लेकिन आंध्र के साथ ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे. ये भेदभाव क्यों है?'
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “केंद्र में हमारे मंत्रियों और राज्य में बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इन मंत्रियों ने राज्य के लिए काफी कुछ किया. मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.”
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस ने बताया मैच फिक्सिंग
एनडीए में टीडीपी और बीजेपी के बीच मचे घमासान को कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग बताया है.