ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

आर्टिकल 370 पर 4 हफ्ते में जवाब दे केंद्र, 14 नवंबर को सुनवाई: SC

सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने और उसके बाद लगाई गई पाबंदियों को लेकर दायर याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मांग मानते हुए उसे 4 हफ्तों का वक्त दिया है. बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई लोगों ने याचिकाएं दायर की थीं. जिन पर पहले भी सुनवाई हो चुकी है. अब इन सभी याचिकाओं पर 5 जजों की संविधान बेंच सुनवाई कर रही है.

12:05 PM , 01 Oct

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया वक्त, 14 नवंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को 4 हफ्ते का वक्त दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 14 नवंबर को अब इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:12 AM , 01 Oct

संविधान बेंच करेगी सुनवाई

सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने जम्मू कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलावों के बाद पैदा हुए मुद्दों से संबंधित दूसरी याचिकाओं पर विचार करते हुए 30 सितंबर को कहा कि इस तरह के सभी मामलों पर जस्टिस रमण की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

11:12 AM , 01 Oct

केंद्र सरकार को जारी किए थे नोटिस

आर्टिकल 370 को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहले ही केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चुका है. कुछ याचिकाओं में कहा गया था कि अभी तक कश्मीर में मीडिया पर पाबंदी पूरी तरह से नहीं हटाई गई हैं, वहीं किसी याचिका में हाई स्पीड इंटरनेट और स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र था. इन सभी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2019, 11:12 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×